-->
Delhi Government takes Big Decision amid increase in Covid cases

Delhi Government takes Big Decision amid increase in Covid cases

 


दिल्ली में लगातार Corona Case बढ़ने के बाद आज दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला 

दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट की अहम बैठक में आज लिये गये फैसलों की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक ट्वीट के जरिए दी है. जिसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए :

1.) रेस्टोरेन्ट और बार को अब बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब रेस्टोरेंट केवल 'टेक अवे' या होम डिलीवरी सर्विसेज के लिये ही खुल सकेंगे. 

2.) इसके साथ ही वीकली मार्केट को लेकर लिये गये फैसले पर उपराज्यपाल ने लिखा कि अब हर जोन में रोजाना केवल एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति होगी. यानि एक जोन में सिर्फ एक मार्केट वो भी किसी सुरक्षित जगह पर जहां ज्यादा भीड़ जमा ना हो. 

3.) इसी के साथ भी दिल्ली सरकार ने सभी Private Office को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए है.

4.) CM केजरीवाल ने कोरोना के वजह से Home Isolation में रह रहे सभी लोगों के लिए कल से Online Yoga Classes शुरू करने के आदेश दिए है.

0 Response to "Delhi Government takes Big Decision amid increase in Covid cases "

Post a Comment