-->
इन 4 Banks पर पड़ी Modi सरकार की नज़र, अब होगे Private

इन 4 Banks पर पड़ी Modi सरकार की नज़र, अब होगे Private


 केंद्र सरकार ने चार सरकारी बैंकों को निजीकरण के लिए चयन किया है। जिन बैंकों को निजीकरण के लिए चयनित किया गया है, उनमें - 

1.) बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 13000 कर्मचारी।

2.) बैंक ऑफ इंडिया-50000 कर्मचारी।

3.) इंडियन ओवरसीज़ बैंक-26000 कर्मचारी।

4.) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-33000 कर्मचारी

हालांकि, सरकार ने अभी निजी होने वाले बैंकों का नाम औपचारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया है।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि केंद्र सरकार बैंक निजीकरण के लिए फिलहाल छोटे बैंकों से कदम आगे बढ़ा सकती है, क्योंकि इससे सराकर को यह अंदाजा हो जाएगा कि बैंकों के निजीकरण में उस किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह कदम सरकार से लिए जोखिम से भरा हुआ है। चूंकि, बैंकों के निजीकरण से लोगों की नौकरियां जाने का खतरा है, इस वजह से बैंक यूनियन इसका विरेध कर रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में बड़े बैंकों को भी बेचने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

0 Response to "इन 4 Banks पर पड़ी Modi सरकार की नज़र, अब होगे Private "

Post a Comment