-->
यक़ीन नहीं होता अपने शहर मे भी एसे लोग रहते है।

यक़ीन नहीं होता अपने शहर मे भी एसे लोग रहते है।


 

मामला वाराणसी का है जहाँ 15 साल की एक बच्ची ने Local थाने मे Call कर के बोला की "Uncle please मेरी शादी रुकवा दीजिए मैं अभी पढ़ना चाहती हु, मुझे आत्मनिर्भर बनना है, उसके बाद मैं शादी कर लूँगी "  

मामले का पता चलते ही पुलिस लड़की के घर पहुँची और लड़की के पिता समेत रिश्ता देखने मुरादाबाद से आए 3 लोगों को थाने ले आइ। जिसके बाद काफ़ी देर तक पुलिस वालों ने और कुछ सामाजिक लोगों ने पिता को समझाने की कोशिश की, मगर पिता मानने को तैयार न हुए, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर पिता को जेल मे दाल दिया है। इस तरह के Cases को देख कर यक़ीन नहीं होता हाई की वाराणसी जैसे शहर मेन भी एसे लोग रहते हाई जिनकी सोच इतनी पिछड़ी है।

0 Response to "यक़ीन नहीं होता अपने शहर मे भी एसे लोग रहते है।"

Post a Comment