-->
लखनऊ के इस इलाक़े में मिला Monkey Pox जैसे लक्षण वाला मरीज़

लखनऊ के इस इलाक़े में मिला Monkey Pox जैसे लक्षण वाला मरीज़


लखनऊ में फैजुल्लागंज के संस्कृतनगरम के रहने वाले नर्सरी के एक छात्र में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिले हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। परिवारीजन बच्चे को निजी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत देखकर कुछ दवाएं देकर घर भेज दिया। 


परिवारीजन बच्चे को घर में आइसोलेेशन में रखे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इस मामले की जानकारी तक नहीं है। निजी अस्पताल ने सीएमओ ऑफिस तक को संदिग्ध रोगी की सूचना नहीं दी।



परिजन का कहना है कि करीब सप्ताह भर पहले हमारे बच्चे के साथ पढ़ने वाले छात्र के शरीर में दाने निकले थे। उसे खुजली के साथ ही बुखार आया था। शिक्षकों ने यह देखकर उसे छुट्टी पर भेज दिया। छात्र के साथ बैठे उनके बच्चे को भी संक्रमण लग गया। करीब दो दिन पहले उसके पूरे शरीर में दाने पड़ गए। उसे बुखार भी आ गया। परिवारीजन का कहना है कि बच्चे की हालत में कुछ सुधार है। पर, मोहल्ले कई बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी का कहना है कि इलाके में काफी जलभराव की वजह से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। सीएमओ डॉ. मनोज का कहना है कि टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

Source - Amar Ujala 

0 Response to "लखनऊ के इस इलाक़े में मिला Monkey Pox जैसे लक्षण वाला मरीज़ "

Post a Comment