-->
गोमती नगर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

गोमती नगर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी


 प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार मुख्य स्टेशन है; चारबाग स्टेशन, लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर स्टेशन गोमती नगर स्टेशन। इन चारों स्टेशनों में से गोमती नगर स्टेशन का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोमती नगर स्टेशन से गोमती नगर से कामाख्या के बीच चलने के लिए एक सप्ताहिक ट्रेन के संचालन का शुभारंभ किया। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री सीधे गोमती नगर स्टेशन से कामाख्या की यात्रा कर पाएँगे।


हर सप्ताह, सोमवार को गोमती नगर स्टेशन से चलेगी ट्रेन।

पिछले दिनों शुरू हुई लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से कामाख्या जाने वाली ट्रेन हर सप्ताह सोमवार को गोमती नगर स्टेशन से सुबह 10:00 बजे चलेगी और दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

इस रूट पर चलेगी गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस।

गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस गोमती नगर से शुरू होकर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोरगांव, व गोलपारा टाउन होते हुए कामाख्या पहुंचेगी।

किस कोच की संख्या कितनी होगी?

आपको बता दें कि गोमती नगर से चलकर कामाख्या जाने वाली ट्रेन में एक जेनरेटर कोच के साथ साथ 4 द्वितीय श्रेणी के कोच, 6 शयनयान कोच, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच तथा 2 द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस में कुल 20 कोच होंगे और सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही होंगे।

0 Response to "गोमती नगर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी"

Post a Comment