-->
इन 20 जिलो में इन लोगों/ संस्थानो को खोलने की अनुमति होगी

इन 20 जिलो में इन लोगों/ संस्थानो को खोलने की अनुमति होगी

 



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में Unlock की प्रक्रिया 1 June 2021 से शुरू की जा रही है , मगर अभी लखनऊ समेत 20 जिलो को  जिनमे 600 से अधिक Active Cases है उनको Unlockdown प्रक्रिया से बाहर रखा गया है, यानी लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुज़फ्फर नगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर , बुलंदशहर, झाँसी, प्रयागराज, लखीमपुर, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, ग़ाज़ीपुर, बिजनौर व देवरिया में अभी Lockdown (Corona Curfew) चलता रहेगा।

इन 20 जिलो में Lockdown को तब हटाया जाएगा जब यहाँ Active Cases 600 से कम हो जायेंगे, आपको बता दे की अभी लखनऊ में क़रीब 3000 active cases है।

इन 20 जिलो में इन लोगों/ संस्थानो को खोलने की अनुमति होगी - 

1.) कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे

2.) निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे

3.) औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे

4.) सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी

5.) स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे

6.) रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी

7.) सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो

8.) अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी.

9.) समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी

10.) कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

11.) सिनेमा घर, जिम , स्विमिंग पूल , क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे.

12.) शादी विवाह में पहले के आदेश अनुसार 25 लोगों को ही बुलाने की अनुमति होगी।

Download Original Order - Click here

3 Responses to "इन 20 जिलो में इन लोगों/ संस्थानो को खोलने की अनुमति होगी "