Rule Changed : घर सील करने का तरीक़ा बदल दिया गया
Update :
- कोरोना मरीज मिलने पर नगर निगम अब घरों के बाहर बांस-बल्ली लगाकर सील नहीं करेगा।
 - बल्कि इसके जगह अब घर के दरवाजे पर टेप लगाकर उसे सील किया जाएगा।
 - साथ ही टेप इस तरह से लगाया जाएगा जिससे जरूरी सामानों की आपूर्ति में परेशानी न हो।
 - मगर अगर एक ही गली में ज़्यादा मरीज़ मिले तब उस गली या मोहल्ले को सील करने के लिए ही बांस-बल्ली का इस्तेमाल होगा।
 
0 Response to "Rule Changed : घर सील करने का तरीक़ा बदल दिया गया "
Post a Comment