-->
Reason : No Private Testing for Corona? [10 Points]

Reason : No Private Testing for Corona? [10 Points]

 


  1. लखनऊ में Private Corona Testing बंद है और जनता बेहाल है.
  2. सरकारी अस्पतालों में लंबी लंबी line है, जिनको कोरोना न हो वो भी संक्रमित हो रहे है Line में लग कर.
  3. इस बीच हमने पता करने की कोशिश की ,कि Private Corona Testing हो क्यूँ नहीं रही है.
  4. जाँच में पता चला की Private Labs Rs900 में Test करने को तैयार नहीं है, उनका कहना है की 900 रुपए में उनको नुक्शान हो रहा है. साथ ही Limited Staff के साथ घर घर sample collection नहीं हो पा रहा है.
  5. दूसरी तरफ़ सरकार Private Labs पर बात-बात पर चालान काट रही है जिससे operating cost बढ़ गया है.
  6. कुछ Private Labs ज़्यादा पैसा लेके, दो नम्बर में जाँच कर रही है, वे 1200 से 1800 रुपए तक ले रही है.
  7. मज़े की बात ये भी है की जब हमने CMO Lko से Approved Private Labs for Corona Testing की List माँगी तो उनके पास से हमें कोई एसी List नहीं मिली.
  8. इस लिए अगर आज आप किसी भी Private Labs को फ़ोन करेंगे तो वो साफ़ साफ़ बोल देंगे की हमें सरकार से अनुमति नहीं है, मगर सच्चाई ये है की Private Lab वाले कम पैसे में Test करना नहीं चाहते है, इसी लिए अपनी Union बना कर Testing रोकी हुई है.
  9. मगर Private Labs वालों की माने तो वो आज भी यही कह रहे है की सरकार ने रोक लगा रखी है. 
  10. अगर सरकार को रोक ही लगानी होती तो वो 2 दिन पहले Test करने के दाम क्यूँ Notify करती और क्यूँ 700 रुपए और 900 रुपए के दाम Fix करती .

इन सब के बीच सही वजह क्या है ये समझ के बाहर है , बस आम आदमी मिस्टर रहा है जिससे न तो Private Labs को और न हाई सरकार को कोई फ़र्क़ पड़  रहा है. सब लोग बस AC में बैठ कर order दे रहे है और Ground पर उतर कर कोई काम नहीं करना चाह रहा.

1 Response to "Reason : No Private Testing for Corona? [10 Points]"

  1. Janta behaal hai..baki sab ko koi farak nahi padta.bharat main sab se sasti insanon jaan hai.
    Netaon ko vote chahiye jo unhe hindu/ muslim karwa ke mil hi jata hai..

    ReplyDelete