
शर्मनाक : लखनऊ के इस थाने में पुलिस वाले ने दहेज पीड़िता का कुछ इस तरह उड़ाया मज़ाक़
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली का है जहाँ दहेज के लोभी एक परिवार ने अपनी बहू को पैसे न लाने के चलते Friday को घर की छत से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद वो अपने ससुराल आ गई थी और इलाज करवा रही थी।
2 दिन बाद जब वो रिपोर्ट लिखवाने मोहनलालगंज कोतवाली पहुँची तो वहाँ बैठा इन्स्पेक्टर महिला का मज़ाक़ उड़ाते हुए गाना गाने लगा " आइए आपका इंतेज़ार था - बड़ी देर कर दी आने में " साथ ही ये भी पूछा की ये बताओ पहले की ये गाना किस Film का है। जिसके बाद पुलिस वाले ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और पीड़ित को भगा दिया।
बाहर आ कर पीड़ित ने जब ये बात बाहर बैठे Social Media वालों पत्रकारों को बताया तो ये ख़बर Viral हो गई, जिसके बाद लखनऊ पुलिस के बड़े अफसर हरकत में आये। अफसरों के आदेश पर पीड़िता की FIR दर्ज कर ली गई है और DCP रवि कुमार को इसकी जांच सौंपी दी गई है। DCP ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई थी। महिला ने उन पर फर्जी आरोप लगाये हैं। उन्होंने कोई गाना नहीं आया और न ही उनका मजाक उड़ाया।
Hi sir Please contact me advertisement regarding
ReplyDelete