-->
जवाब सुन अधिकारीयो में मची खलबली

जवाब सुन अधिकारीयो में मची खलबली

 जिलाधिकारी लखनऊ ने स्वयं फोन करके पूछा स्वयं फोन करके पूछा निस्तारण हुआ या नहीं

     16 जनवरी को समाधान दिवस में आए मामलों में डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्वयं 5 लोगों को फोन करके पता किया कि निस्तारण हुआ अथवा नहीं।

    कार्यप्रणाली का अंदाजा तो तब हुआ जब पता चला कि 5 में से 4 समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ था।

       इसी समाधान दिवस में आए एक वरासत के निस्तारण के मामले में जब शिकायतकर्ता कैलाश से जिलाधिकारी ने फोन पर पूछा की उनके मामले का निस्तारण हुआ अथवा नही तो उन्होंने बताया कि निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है।

     इस कृत्य से कुपित डीएम लखनऊ ने एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तहसीलदार निखिल का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

     साथ ही साथ समस्त तहसील कर्मियों तथा अधिकारियों को भी चेताया कि समाधान दिवस से जुड़ी समस्त समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए।

    अब हर बार तहसील समाधान दिवस के पश्चात सभी लेखपालों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा भी होगी।

    मंगलवार को होने वाले समाधान दिवस में पिछली बार 615 शिकायतें आई, जिनमे निस्तारण का कार्य प्रगति पर पर है।

   हालांकि कई मामले ऐसे भी सामने आए जिनमें में काफी देरी लगाई जा रही है जिसमें से कुछ अवैध अधिग्रहित की गई भूमि के भी हैं।

0 Response to "जवाब सुन अधिकारीयो में मची खलबली "

Post a Comment