-->
Internet पर अश्लीलता देखते है तो हो जाए सावधान , 1090 रखेगा नज़र

Internet पर अश्लीलता देखते है तो हो जाए सावधान , 1090 रखेगा नज़र

 



अब इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों पर अब 1090 की एक टीम नजर रखेगी। 

ऐसा करना वालों को सचेत किया जाएगा। 

1090 में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया। 

उत्तर प्रदेश में डिजिटल चक्रव्यूह (महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री इकोसिस्टम) के लिए एक डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयारा किया है।

Internet पर अश्लीलता देखते है तो हो जाए सावधान 

एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए oomuph नाम की एक कंपनी से रखा गया है। वो डेटा के माध्यम इंटरनेट क्या सर्च किया जा रहा है इस पर नजर रखेगी। 

-- अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देखते है तो उसके संकेत एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे।

-- टीम उसके बारे में 1090 टीम को बता देगी। 

-- 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता के मेसेज भेजेगी। 

-- ऐसा करने से अपराध की शुरुआत पर ही रोक लगाई जा सकेगी।


News Source - NBT 

0 Response to "Internet पर अश्लीलता देखते है तो हो जाए सावधान , 1090 रखेगा नज़र"

Post a Comment