-->
लखनऊ के इन 3 इलाको के लोगों को और सावधानी बरतनी होगी

लखनऊ के इन 3 इलाको के लोगों को और सावधानी बरतनी होगी


बीते एक महीने की बात की जाए तो लखनऊ में कोरोना ने अपने सारे रेकर्ड तोड़ दिए है। सिर्फ़ अगस्त महीने में ही लखनऊ में कोरोना के 20,000 से भी अधिक नए केस सामने आए है। अगर मार्च से अबतक की बात की जाए तो ज़्यादातर केस इन तीन इलाक़ों में से है -

Top 3 Areas with Maximum Corona Patients in Lucknow-

इंदिरानगर
इंदिरानगर में मार्च से अब तक करीब 4,000 लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं।
वही 48 से ज्यादा लोगो की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं।





गोमतीनगर
यह भी लगभग 3200 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वही 30 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

आलमबाग
आलमबाग़ व राजाजिपरम में भी कोरोना के 3000 से मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि लगभग 24 से ज्यादा लोगों की सांसें थम चुकी है।

इन आँकड़ों से ये तो स्पष्ट होता है की इन इलाक़ों में लोगों को बहुत बच के रहने की ज़्यादा ज़रूरत है। साथ ही लखनऊ के कई और इलाक़े जैसे की Raebareli Road, Sarojni Nagar और Sitapur Road जैसे इलाक़े भी बहुत तेज़ी से ऊपर आ रहे है।




4 Responses to "लखनऊ के इन 3 इलाको के लोगों को और सावधानी बरतनी होगी "

  1. Corona critical hota ja raha hai or lockdown open ho ja raha hai .. public ki life ki koi fikar nahi

    ReplyDelete
  2. 160+130+260 ye figure 550 se upar nikal gayi woh bhi sirf teen ilaakon se ,ek taraf aap log Lucknow district ki abhi tak 360 deaths dikhaate hain .plz exact figure bataaye .

    ReplyDelete