-->
इलाक़े में गंदगी हो तो फ़ोटो खिंच कर भेजें, तुरंत होगी सफ़ाई

इलाक़े में गंदगी हो तो फ़ोटो खिंच कर भेजें, तुरंत होगी सफ़ाई

 




लखनऊ को Smart City के रूप में Develop करने की ओर एक और सराहनीय क़दम 2017 में Lucknow One App को बना के उठाया गया था, मगर लोगों की शिकायत थी की इस App पर Complain करने से कोई निवारण नहीं किया जाता था। परंतु February 2020 के बाद से इस App म काफ़ी सुधार करते हुए इसको Smart City Control Centre से और अच्छे तरह से चलना शुरू किया गया है। मगर आश्चर्य की बात ये है की Lucknow की इस सबसे काम की App को आज तक महज़ 5000 लोगों ने ही Install किया है।

आप इस App से -

- इलाक़े में गंदगी होने पर Photo खिच कर शिकायत 
- बिजली विभाग से जुड़ी शिकायत 
- अन्य Civil Amenities से जुड़ी शिकायत कर सकते है।

इस प्रकार की शिकायतों पर तुरंत काम किया जाता है, साथ ही Feedback भी लिया जाता है।
कोरोना काल में भी इस App ने लोगों की काफ़ी मदद की है, इसपर कोरोना से जुड़ी हुई Service और Information भी मिलती है।

- Hotspot List 
- Air Quality 
- Corona Patients Nearby etc 

इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक तो दबाए -



1 Response to "इलाक़े में गंदगी हो तो फ़ोटो खिंच कर भेजें, तुरंत होगी सफ़ाई "

  1. If you can reach this apps'admins, please inform that otp generation is failing on registration.

    ReplyDelete