-->
बेवकूफी या अपराध , ख़तरे में डाल दिया शहर को

बेवकूफी या अपराध , ख़तरे में डाल दिया शहर को



लखनऊ के कुछ लोगों की बेवकूफी अब प्रशासन की नींद हराम कर दी है। अब इसे बेवकूफी कहा जाए या अपराध, मगर इस वजह से अब लखनऊ के आम लोग प्रभावित हो सकते है। 




दरसल गलत Address व Mobile Number बताकर बीते दिनो 23 जुलाई से 31 जुलाई पर हुई Free Corona testing में कुल 2290 लोग पॉज़िटिव पाए गए है जिनकी Contact Details फ़र्ज़ी पाई गई है।

कोरोना की जांच कराने वाले इन लोगों के ख़िलाफ़ कमिशनरेट पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करना शुरू कर दिया है। परंतु एसे लोगों को खोज पाना बहुत मुसकिल है।  फ़िलहाल पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय द्वारा सर्विलांस टीमें बनाई गई है जो दिन रात लग कर एसे लोगों को खोज रही है।




ग़लत Contact Details देकर इन सभी लोगों ने दूसरों के साथ साथ अपना भी जीवन संकट में डाल दिया है, दरसल इन लोगों को पता ही नहीं है की वो कोरोना पॉज़िटिव है, जिस माध्यम से उनको रिपोर्ट भेजी जाती (Mobile Message) उन्होंने ग़लत नम्बर देके अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। ये लोग कोरोना की सही दवा से भी वंचित रह जायेंगे जिससे इनकी तबियत ज़्यादा ख़राब होने का डर रहेगा।


सर्विलांस कोरोना सेल प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पॉजिटिव पाये गए 1171 लोगों की शिनाख्त की है। जिसके बाद इन लोगों पर की जा रही है कड़ी कार्रवाई, वहीं अभी तक 1119 पॉजिटिव पाय गए लोगों की शिनाख्त के सभी प्रयास किए जा रहे है।





0 Response to "बेवकूफी या अपराध , ख़तरे में डाल दिया शहर को "

Post a Comment