-->
अलीगंज,गोमती नगर,इंदिरा नगर जैसे नए इलाक़े में पहुँचा करोना

अलीगंज,गोमती नगर,इंदिरा नगर जैसे नए इलाक़े में पहुँचा करोना






लखनऊ में पिछले 24 घंटो में 6 नए करोना मरीज़ों की पुष्टि हुई।

संक्रमित मरीज़ों में ,

1 - बालागंज क्षेत्र
1 - इंदिरा नगर के पानी गांव 
1 - अलीगंज सेक्टर-ई
1 - गोमतीनगर के विभूति खंड 
1 - गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में दिखने आया मरीज़ 
1 - लोहिया संस्थान में दिखाने आया मरीज़ 

सभी मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कर के करोना का उपचार शुरू कर दिया गया है।

अब तक लखनऊ में कुल करोना पीड़ितों की संख्या - 429
आज डिस्चार्ज किए गए लोग - 4
अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए लोग - 310
कुल करोना से मरने वालों की संख्या - 5

लखनऊ के नए इलाक़ों से अब आ रहे है मरीज़ -

सीएमओ कार्यालय के अनुसार निशातगंज स्थित फातिमा अस्पताल के चार लोगों का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकला था। वहीं न्यू हैदराबाद के मर्चेट अर्पाटमेंट में दो मरीज सामने आने बाद इसे भी हॉट स्पॉट बनाया गया है।


1.) - पीजीआइ की संविदाकर्मी बालागंज क्षेत्र में रहती है। पीजीआई पहुंचने पर उसमें बुखार, जुकाम के लक्षण मिले। ऐसे में डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी। लैब में वायरस की पुष्टि हुई है।

2.) - इसके अलावा इंदिरा नगर के पानी गांव में एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई।

3.) - अलीगंज सेक्टर-ई में मरीज में वायरस की पुष्टि हुई।

4.) - वहीं गोमतीनगर के विभूति खंड के एक आपर्टमेंट में निवासी पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

5.) - इसके अलावा गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बनारस निवासी मरीज में संक्रमण पाया गया।

6.) - इसके अलावा लोहिया संस्थान में दिखाने आए मऊ निवासी 55 वर्षीय हृदय रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इनमे शुरू के तीनों इलाके नए हैं।  ऐसे में क्षेत्र में हड़कंप है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मरीज के परिवारजनों व संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है।

2 Responses to "अलीगंज,गोमती नगर,इंदिरा नगर जैसे नए इलाक़े में पहुँचा करोना "

  1. I want to check I have symtems

    ReplyDelete
  2. sale yaha kya comment kar raha hai..

    ja kay check karwa khud ko

    ReplyDelete