-->
Tik Tok Girl से Social Media पर बदतमीज़ी करना पड़ा भारी

Tik Tok Girl से Social Media पर बदतमीज़ी करना पड़ा भारी


लखनऊ। दिव्यांश तिवारी उर्फ राजन पंडित पर मुंबई निवासी पीड़िता टिकटॉक गर्ल ने सोशल मीडिया पर अभद्रता का आरोप लगा इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है।

पीड़िता के मुताबिक, जेल से छूटने के बाद से राजन पंडित ने उसकी व उसकी बच्ची के साथ सोशल मीडिया की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस काम में राजन के साथी सूर्यकांत त्रिपाठी, अंतिमा सिंह, मीना सिंह राजपूत, यश चौरसिया समेत अन्य लोगों पर भी सोशल मीडिया पर अभद्रता कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

पीड़िता का कहना है कि इससे उसकी व उसकी बेटी की जान को खतरा है। प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति के मुताबिक, पीड़िता ने पहले भी राजन पंडित पर केस दर्ज कराया था। आरोपी को जेल भेजा गया था। जेल से रिहा होने के बाद उसने लग्जरी वाहनों का काफिला निकाल प्रदर्शन किया था। वीडियो वायरल होने के बाद गोसाईंगंज पुलिस की तरफ से राजन पर केस दर्ज कर जमानत रद्द करवाने की रिपोर्ट भेजी गई थी। अब एक बार फिर पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

0 Response to "Tik Tok Girl से Social Media पर बदतमीज़ी करना पड़ा भारी"

Post a Comment