-->
इस Unique Business Idea की हर तरफ़ हो रही है चर्चा

इस Unique Business Idea की हर तरफ़ हो रही है चर्चा

 


लोग पैसा कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करते और सभी के अपने अलग तरीके होते हैं. लेकिन एक टीवी स्टार ने पैसा कमाने का ऐसा तरीका निकाला जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. वह अपने फार्ट ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपये कमा रही है.

महीने में करोड़ों कमाती है महिला

'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक कमाई का ये जरिया महिला के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. उसका दावा है कि इस तरीके से वह हर हफ्ते करीब 38 हजार पाउंड (38 लाख रुपये) कमा लेती है. इस हिसाब से महिला एक महीने के भीतर करीब 1.5 करोड़ रुपये तक कमा लेती है.

स्टीफेन मैटा नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.6 लाख फॉलोअर्स हैं. अपने शो के जरिए वह चर्चा में आ चुकी है और यही वजह है कि उनका बिजनेस भी लगातार फल-फूल रहा है.


जार में बंद करती है गैस

वह अपनी बॉडी से अनोखे अंदाज में गैस छोड़ती हैं और फिर उसके एक जार में कैद कर लेती है. इस एयरटाइट जार को खरीदने के लिए हर किसी को करीब 8 हजार रुपये चुकाने होते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वह गैस छोड़ने के लिए कुछ ऐसा खाती हैं ताकि उन्हें बार-बार फार्ट करना पड़े. 

1 Response to "इस Unique Business Idea की हर तरफ़ हो रही है चर्चा"