विनीत खंड से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है
गोमती नगर के विनीत खंड से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है, यहाँ Movie देख कर घर लौट रहे Property Dealer विशाल खन्ना पर कार सवार बदमाशों ने उनके घर के बाहर लोगी मार दी, गंभीर रूप से घायल विशाल को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कुलदीप सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक विनीतखंड-6 में विशाल खन्ना परिवार के साथ रहते हैं। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। विशाल के मुताबिक वह रविवार रात को दोस्त विनीत सिंह व उनके परिवार के साथ पिक्चर देखने गये थे। रात करीब 12.30 बजे वह वापस पहुंचे। अभी वह अपनी कार घर के बाहर खड़ी ही कर रहे थे। तभी सफेद कार सवार विराटखंड-4 निवासी कुलदीप सिंह ने उनको गोली मार दी।
अचानक गोली चलने से वह अपनी जान बचाने के लिए कमरे की तरफ भागा, लेकिन इसके पहले उनकी बाएं बांह पर गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। परिवारीजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं पीड़ित विशाल की तहरीर पर कुलदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक विशाल व आरोपी कुलदीप एक साथ प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। तीन साल से दोनों में मतभेद शुरू हुआ। शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि दोनों रुपये का लेनदेन है। हाल के दिनों में कुलदीप व विशाल में 15 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी भी हुई थी। पुलिस इस बिंदु पर पड़ताल कर रही है। वहीं दोनों के पुराने इतिहास भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि हमलावर की तस्वीर सामने आ सके।
0 Response to "विनीत खंड से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है"
Post a Comment