-->
Amazon की एक ग़लती से लोगों की लगी Lottery

Amazon की एक ग़लती से लोगों की लगी Lottery



 अमेजन (Amazon) ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोमवार को बड़ी गलती कर दी, जिसके कारण कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. इस नुकसान की वजह 96,700 रुपये की कीमत में आने वाला तोशिबा (Toshiba) का एयर कंडीशनर है, जिसे Amazon पर महज 5900 रुपये में लिस्टेड करके बेच दिया गया. जब तक कंपनी को अपनी गलती के बारे में पता चलता तब तक कई लोगों ने यह प्रोडक्ट खरीद लिया था.




AC पर मिला 94% का डिस्काउंट

इतना ही नहीं, तोशिबा के 1.8 टन वाले 5-स्टार इन्वर्टर के साथ ग्राहकों को 278 रुपए की EMI का ऑफर भी दिया गया. जब लोगों ने 94% के ऑफ वाला ये ऑफर देखा तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसे बुक कर दिया, और मौके का फायदा उठा लिया. हालांकि अमेजन ने अब वही तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर, 59,490 रुपए में एक ग्लास व्हाइट वैरिएंट को 2800 रुपये की EMI के साथ मूल कीमत से 20% की छूट पर लिस्टेड किया है.

0 Response to "Amazon की एक ग़लती से लोगों की लगी Lottery "

Post a Comment