-->
अब Singapore Mall पर गिरी गाज, मॉल को सील किया गया

अब Singapore Mall पर गिरी गाज, मॉल को सील किया गया



भवन कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। गोमतीनगर में सिंगापुर मॉल को सील कर दिया। हालांकि, सील न हो, इसके लिए मॉल और होटल संचालक सिफारिश कराने में लगे हुए थे परंतु अधिकारीयो ने बकाया राशि का चेक लेने के बाद ही देर रात मॉल खोलने की अनुमति दी।


Image - Amar Ujala 

नगर निगम जोन चार के नोडल प्रभारी डॉ. अरविंद राव और जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई सुबह तब की जब मॉल खुलने वाला था। आपको बता दे की Singapore मॉल विराजखंड में है।

अधिकारीयो के मुताबिक़ सिंगापुर मॉल पर 27 लाख बकाया था, जिसको जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था। मगर मॉल द्वारा इसपर कोई कारवाई नहीं की गई थी। मजबूरी में नगर निगम को ये क़दम उठाना पड़ा। हालाँकि अब मॉल को खोल दिया गया है।

आपको बता दे की नगर निगम अब एक लाख रुपए से अधिक बकाए भुगतान न करने वाले भवन कर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।




0 Response to "अब Singapore Mall पर गिरी गाज, मॉल को सील किया गया "

Post a Comment